US Visa: H-1B वीजा के लिए 9 मार्च से रजिस्ट्रेशन, जानें कब आएंगे नतीजे | वनइंडिया हिंदी

2021-02-07 579

There is good news for professionals trying to go to America for jobs. The US government has announced the dates of online registration to get H-1B visas. The process of online application for H-1B visa will start from 9 March for the next financial year. Successful applicants will be selected by lottery draw and will be informed by 31 March. US Citizenship and Immigration Service has issued this notification.

नौकरी के लिए अमेरिका जाने की कोशिश में लगे प्रोफेशनल्स के लिए अच्छी खबर है। अमेरिका सरकार ने H-1B वीजा पाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीखों का ऐलान कर दिया है। अगले वित्त वर्ष के लिए 9 मार्च से H-1B वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। लॉटरी ड्रॉ के जरिये सफल आवेदकों का चयन कर उन्हें 31 मार्च तक जानकारी दी जाएगी. अमेरिका नागरिकता और आव्रजन सेवा ने ये अधिसूचना जारी की है.

#USVisa #H1bVisa #America

Videos similaires